नवनिर्वाचित जिला परिषद की पहली सामान्य बैठक सोमवार को नवनियुक्त अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में परिषद के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अन्य पार्षदों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने आपसी परिचय के साथ-साथ परिषद की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर अध्यक्ष बबली देवी ने कहा कि आम जनता ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बहुत बड़ा दायित्व प्रदान किया है। आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने तथा जिला हमीरपुर के चहुमुखी विकास के लिए परिषद के सभी सदस्य आपसी सहमति, सहयोग एवं मेहनत के साथ कार्य करेंगे।
इस मौके पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने कहा कि परिषद के विभिन्न कार्यों और विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रशासन तथा सभी विभागों की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी, अन्य सदस्य और परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह भी उपस्थित थे।
जिला परिषद की पहली बैठक में जन अकांक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प
Leave a comment
Leave a comment










