हिमाचल प्रदेश के उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि चंडीगढ़ में पैसे के लेन-देन मामले में मेरा नाम साबित हुआ तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। शनिवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में 24 वर्ष हो गए हैं। मैं बड़े खानदान से नहीं हूं, जमीन से जुड़ा व्यक्ति हूं।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि सिर्फ नाम खराब करने के लिए इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। ठेस पहुंचाने के लिए इस तरह की चर्चाओं को प्रसारित किया जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के एक राजनेता के करीबी पर चंडीगढ़ हिमाचल भवन में छापे की खूब चर्चा रही।