शिमला 13 नवंबर । राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में एनएसएस की इकाई के तत्वाधान में बुधवार को माई भारत आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ0 सुशील कुमार ने सभी एनएसएस स्वंय सेवकों को माई भारत ऑनलाइन पोर्टल के बारे जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि इस पोर्टल की शुरुआत बीते वर्ष 31 अक्तूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकता दिवस के अवसर पर की गई थी। इस पोर्टल में युवाओं को विकसित भारत के लिए सशक्त और सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होने बताया कि देश भर के सभी डिग्री कॉलेजों में युवा स्वयं सेवक छात्रों को प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण बारे में जानकारी देगंे । इस पोर्टल में युवाओं के सुझावों को अहमियत दी जाती है और उनके विचारों और अनुभवों का फायदा सरकारी योजनाओं को बेहतर बनाने में किया जाता है।
कार्यक्रम में डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सभी एनएसएस स्वयसेवकों को एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में जानकारी दी । उन्होने बताया कि पुरे भारत में सभी चुनाव एक ही दिन में किए जाएगें। उन्होंने इसके फायदे व नुकसान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था जिसमें संसदीय व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ0 सुशील मेहता ने महाविद्यालय के सभी एनएसएस स्वयसेवको को माई भारत पोर्टल पर कैसे पंजीकरण किया जाए इस बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की।
एनएसएस स्वयंसेवकों को दी माई भारत ऑनलाईनपोर्टल बारे जानकारी
Leave a comment
Leave a comment