शिमला
भाषण में मुस्कान, पोस्टर में नेहल और नारा लेखन मेें सोनाक्षी प्रथम स्थान पर
शिमला 13 मार्च। राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया। रेड रिबन क्लब एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं के कालांतर से किए गए संघर्ष पर प्रकाश डाला गया । इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया । जिसमें भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, प्रियंका द्वितीय, ऋषिका तृतीय स्थान पर रही । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नेहल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में सोनाक्षी ने प्रथम, प्रिया और रोशनी ने क्रमशः द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रहे। एनएसएस एनएसएस स्वयंसेवकों ने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव व उत्पीड़न को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया और महिलाओं को सशक्त होने का संदेश दिया गया । रेड रिबन क्लब ने मानव श्रृंखला बनाकर महिला दिवस का संदेश दिया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने महिला दिवस पर काॅलेज परिसर की सफाई करके स्चच्छता का संदेश दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करने हुए प्राचार्या डॉ दीपशिखा भारद्वाज ने महिला दिवस पर विद्यार्थियो को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं रूढ़ीवादिता की चार दिवारी से बाहर निकल कर समाज की मुख्यधारा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है जिसके फलरूवरूप अनेक महिलाएं देश व प्रदेश के उच्च पदों पर आसीन होकर सराहनीय कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम संयोजक प्रो0 बोबीजा ने महिलाओं के साथ हो रहे ऐतिहासिक भेदभाव और उत्पीड़न के पीछे छिपी पुरुषों की मानसिकता की परतों को बड़ी बारीकियों के साथ सामने रखा। इसके अतिरिक्त डॉ0 देवेंद्र शर्मा ने समाज में पितृसता की विचारधारा को बेनकाब करते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों एवं सम्मान के लिए संघर्ष को बढ़ाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में डॉ सुभाष कपटा, डॉ0 कामिनी शंडिल, डॉ0 अजय कायथ, डॉ0 अमृत मेहता, प्रो0 आईपी नेगी, डॉ0 देवेंद्र शर्मा, डॉ0 सुशील मेहता, प्रो0 हरिंदर ठाकुर, प्रा0े बोबिजा के अतिरिक्त गैर शिक्षक वर्ग से नरेश शर्मा, प्रेम शर्मा, वाई डी शर्मा सहित काॅलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे ।