हिमाचल प्रदेश में आए दिन लूटपाट व धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते है। आज भी ऐसा ही मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है की जिला सोलन के बद्दी क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक कंपनी मे से शातिर करीब 1800 किलोग्राम पीतल लूटकर फरार हो गए हैं।
इस लूटपाट में 15 से 16 लोगों के शामिल होने की सूचना है। आरोपियों ने चाकू और बंदूक जैसे हथियारों के दम पर रात के समय इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बद्दी के तहत भटोलीकलां स्थित बाथरूम फिटिंग निर्माता कंपनी के राजेश कुमार ने लूटपाट की शिकायत दर्ज करवाई है। राजेश ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को रात को करीब 16 लोग चाकू और बंदूकों समेत कंपनी में घुस गए।
इसी बीच जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने ने गार्ड से किसी को भी ना बताने की धमकी दी। उन्होंने गार्ड को शूट करने की धमकी दी और लूटपाट करने लगे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी कंपनी से 1500 से 1800 किलोग्राम पीतल लूट लिया है, जिसकी बाजार में कीमत कई लाखों रुपए में है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।