शिमला
हिमाचल में जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता के खिलाफ की जांच होगी. सदन में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जांच के आदेश दिए. अधिशाषी अभियंता ने 1332 टेंडरों में 1322 टेंडर लगा दिए ऑफलाइन, केवल 10 टेंडर ऑनलाइन लगाए. नियम 62 के तहत ध्यानाकर्ष प्रस्ताव में विधायक पवन काजल ने मामला उठाया था.