मंडी,12फरवरी
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी प्रशासन ने 216 देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेज दिए हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए तीन सप्ताह के करीब ही समय बचा है, ऐसे में दूरदराज के देवी-देवता दो सप्ताह पूर्व ही अपने देवालयों से अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए प्रस्थान आरंभ कर देते हैं तथा जगह-जगह अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद मंडी में पहुंचते हैं।
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि न्यौता देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है और दूरदराज इलाकों में स्थानीय तहसीलदार देवताओं को निमंत्रण पत्र सौंपेंगे, ताकि समय रहते आमंत्रण पहुंच सके। हालांकि अभी तक वशिष्ठ अतिथियों को न्यौता नहीं दिया गया है, लेकिन देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं।
देवी-देवताओं के कारदारों ने वाद्ययंत्रों को सजाने और साफ करने का कार्य आरंभ कर दिया है। इसके साथ ही देवता के शृंगार में प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं को एकत्र कर लिया गया है। उम्मीद है कि इस बार भी कोरोना वायरस के कारण कम ही लोग महोत्सव में शिरकत करेंगे।