हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू के अवकाश पर चले जाने के बाद राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने आइपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। इस सम्बंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी हुई है।
अधिसूचना के मुताबिक डीजीपी संजय कुंडू 13 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सतवंत अटवाल के पास डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। सतवंत अटवाल 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह एडीजीपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो है
बता दें कि सतवंत अटवाल त्रिवेदी बिलासपुर जिला की रहने वाली हैं। इसी साल उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। वह हिमाचल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और सीमा सुरक्षा बल में भी पहली महिला आईपीएस अधिकारी रहने का गौरव मिला है। उनके पति अभिषेक त्रिवेदी भी हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।