शिमला
राजधानी शिमला के ईशान शर्मा और शुभम कौशल ने हरियाणा में आयोजित स्ट्रॉन्ग मैन प्रतियोगिता में स्ट्रॉन्गेस्ट हेवी वेट और लाइट वेट में ओवरल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। दोनो ही प्रतिभागी शिमला के रहने वाले है जो लक्कड़ बाजार स्तिथ अस्त्रा फिटनेस सेंटर में बीते दो साल से लगातार प्रैक्टिक्स कर रहे है। ईशान ने बताया कि उनके कोच अनिरुद्ध बैदी एशिया चैंपियन रह चुके है और उन्होंने इस मुकाम तक पंहुचने के लिए कड़ी मेहनत की है। ईशान ने बताया कि अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ईशान ने मात्र 19 साल की उम्र में स्ट्रॉन्गेस्ट हेवी वेट का खिताब हासिल कर अपने परिजनों और शिमला का नाम रोशन किया है। वही अस्त्रा जिम के मालिक विनय कुमार का कहना है कि जिस तरह आज के युवा नशे की तरफ बढ़ रहे है ऐसे में ईशान और शुभम द्वारा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर शिमला व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।