जुन्गा में मशोबरा खंड के प्रायमरी स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन
शिमला 29 सितंबर । मंशोबरा शिक्षा खंड के प्राथमिक स्कूलों की 28वी अंडर 12 खेलकूद प्रतियोगिता बीते सांय जुन्गा में संपन हुई । जिसमें पीरन स्कूल की छात्रा इशिका और जुन्गा स्कूल के आशीष को सर्वश्रेष्ठ ऐथेलीट घोषित किया गया । ऐथेलेटिक्स में आॅलओवर ट्राॅफी पर केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पीरन की छात्राओं ने और छात्र वर्ग में जुन्गा ने कब्जा जमाया । केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला जनेडघाट को आंेवरआॅल बेस्ट का खिताब मिला ।
इसी प्रकार वाॅलीबाल के छात्र वर्ग में डुब्लु ने प्रथम और छात्रा वर्ग में भराड़िया द्वितीय स्थान पर रहे । कबडडी के छा.त्र वर्ग में मशोबरा और छात्रा वर्ग में मशोबरा ने प्रथम और पीरन दूसरे स्थान पर रहे । बैडमिंटन में छात्र वर्ग मंें जनेडघाट ने प्रथम तथा छात्रा वर्ग में जनेडघाट द्वितीय स्थान पर रहे । खा-ेखो के छात्र वर्ग में डुब्लु और छात्रा वर्ग में डुब्लु ने प्रथम चैस में छात्र वर्ग में कोटी और छात्रा वर्ग में पीरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार 50 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में जुन्गा के आशीष और छात्रा वर्ग में पीरन की गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि 100 मीटर ने दौंड़ में आशीष ने प्रथम और छात्रा वर्ग में डुब्लु की अनु ने प्रथम और पीरन की गुंजन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर की दौड़ में छात्र वर्ग में जनेडघाट के मिथुन और छात्रा वर्ग में पीरन की इशिका प्रथम स्थान पर रहे । 1500 मीटर की क्राॅसकंट्री दौड़ के छात्र वर्ग में पीरन के निखिल ने प्रथम और तरूण ने द्वितीय तथा छात्रा वर्ग में भी पीरन की इशिका ने प्रथम और अक्षरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद में जनेडघाट के दिव्यांश ओर छात्रा वर्ग में पीरन की इशिका दूसरे स्थान पर रही । इसी प्रकार ऊंची कूद में जुन्गा के आशीष और पीरन की इश्किा प्रथम स्थान पर रही ।
समापन समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक पाठशाला ट्रहाई के हैडटीचर प्रकाश वर्मा ने की तथा विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए । सीएचटी मूलराज वर्मा इस मौके पर पर बतौर वशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
इससे पहले पीटीएफ अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 17 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के 80 स्कूलों के 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
0000
फोटो कैप्शन – ट्राॅफी के साथ बच्चे
—————————————–
बाॅक्स:-
प्राथमिक स्कूलों के टूर्नामेंट करवाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा फूटी कौड़ी भी नहीं उपलब्ध करवाई । इस बात का खुलासा करते हुए पीटीएफ अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शिक्षक वर्ग इस टूर्नामेंट का खर्चा अपने निजी स्तर पर कर रहे हैं । अध्यक्ष ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए बीईईओ सुनिता कंवर ने 11 हजार, प्रकाश वर्मा ने 21 हजार, सावित्री ठाकुर ने 11 हजार, प्रदीप कुमार ने 10 हजार, मूलराज वर्मा और रमेश चैहान ने क्रमशः 11-11 हजार, सुनिता कश्यप ने 51 सौ, रीता शर्मा ने 21 सौ रूपये सहित अनेक दानी सज्जनों ने उदारता से अपना योगदान दिया । जिसके लिए पीटीएफ अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया ।