पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट शिमला पुलिस के पास पहुंच गई है। विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कहीं पर चोट नहीं पाई गई हैं। इसके बाद पोस्टमार्टम की फाइनल ओपिनियन आएगी। चीफ इंजीनियर विमल नेगी के सुसाइड केस में शिमला पुलिस ने छह पुलिस अधिकारियों की एसआईटी बनाई है। एसपी संजीव गांधी के नेतृत्व में एएसपी नवदीप सिंह, डीएसपी शक्ति सिंह सहित छह पुलिस अधिकारियों और साइबर एक्सपर्ट हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के सुसाइड केस की जांच कर रहे हैं। शिमला पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को प्रदेश पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों से शनिवार देर रात तक कई घंटे पूछताछ की। चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले की जांच के लिए पुलिस टीम ने कार्यालय का रिकार्ड और इलेक्ट्रिक उपकरण भी कब्जे में लिए हैं।
शिमला पुलिस चीफ इंजीनियर विमल नेगी की सीडीआर खंगाल रही है। शिमला पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं जिन अधिकारियों के एफआईआर में नाम दर्ज है, जल्द ही पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी। गौर हो कि विमल नेगी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों की ओर से उनका उत्पीडऩ किया जा रहा था, जिसके कारण वह तनाव में थे। देर रात तक काम करवाया जाता था। परिजनों ने यह आरोप भी लगाया था कि अधिकारियों के दवाब में आकर उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।