शिमला 23 जुलाई । मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए जे0सीबी पब्लिक स्कूल खलीनी शिमला के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने स्कूल प्रबंधन, स्टाफ और अभिभावकों की ओर से 31 हजार रूपये का चैक पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया । पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस पुनीत सामाजिक कार्य के लिए जेसीबी पब्लिक स्कूल का आभार व्यक्त किया । उन्होने कहा कि मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा से बहुत नुकसान हुआ है जहां पर अनेक परिवार बेघर हो गए हैं । इस दुःख की घड़ी में लोग बड़ी उदारता के साथ आपदा प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान कर रहे हैं । प्रधानचार्य ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं पैदल दौरा करके लोगों का इस संकट की घड़ी में हौसला बढ़ाया है । उन्होने आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एकत्रित राशि करने के लिए स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया ।