शिमला 29 जुलाई
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश मे आज तक कि सबसे भयंकर आपदा आयी हुई है और वर्षा और बाढ़ केकारण भारी जान माल की हानि हो रही है और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेता ऐसी विपदा की घड़ी में अनाप शनाप बयानबाजी करके आपदा को अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे है ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे जिस दिन से भारी वर्षा के कारण असंख्य लोग मुश्किल में फंसे प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु तथा उनके मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर बाढ़ प्रभावित इलाकों में मोर्चा सम्भाल कर रखा और दिन रात बाढ़ मे फंसे लोगों की मदद करने मे और उनको हेलीकॉप्टर और अन्य साधनों से सुरक्षित स्थानों पर पँहुचाते रहे ।बलदेव ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम को बजाय झूठी बाते करने के मीडिया में ये बताना चाहिए कि किस तरह बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी और काँग्रेस मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी कई घण्टो तक माइन्स डिग्री तापमान पैदल चलकर चंद्रताल पंहुचे और वँहा पंहुचे सैंकड़ो लोगो को मदद कर जिंदा बचाया जबकि चंद्रताल मे फंसे लोग जिंदा रहने की आस छोड़ चुके थे ।
बलदेव ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि कंही अगर प्रदेश मे ऐसी आपदा के समय काँग्रेस की जगह भाजपा की सरकार होती तो इनके सब मंत्री आपदा को अवसर मे बदल देते और लोगो को आर्थिक मदद की जगह भ्र्ष्टाचार की सभी सीमाएं लांघते ।
बलदेव ठाकुर ने वर्तमान प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का ये फैसला कि जिन लोगो के घरों को बाढ़ की वजह से नुकसान पंहुचा है उनको वो त्वरित राहत राशि जो भाजपा समय मे मात्र दस हजार थी उसको बढ़ा कर एक लाख कर दिया गया है और साथ मे मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए है कि किसी के घर का कितना नुकसान हुआ है उसका पूरा प्राकलन तैयार कर सरकार पूरी आर्थिक मदद करेगी जितना कुल नुकसान हुआ है जबकि भाजपा की एक नेता इसको भी गलत ठहरा रहे है जो1 कि हास्यास्पद है ।
हेलीकॉप्टर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिये बयान को लेकर जिसमे जयराम ने कहा कि हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल लोगो को रेस्क्यू करने के लिए नही किया जा रहा बलदेव ठाकुर ने कहा कि अभी तक भी हेलीकॉप्टर आपदा में फंसे लोगों।के रेस्क्यू करने और जनजातीय क्षेत्रो में अन्य सामग्री जैसे जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं में लगाया गया है मुख्यमंत्री ने बव्ड ग्रस्त इलाको का दौरा जरूर हेलीकॉप्टर से किया है और हवाई सर्वेक्षण कर अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त इलाको में लोगों की हर सम्भव मदद के साफ निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि सेना का हेलीकॉप्टर भी लोगो की मदद कर रहा है जयराम और अन्य भाजपा नेताओं को आंखे खुली रखकर मोदी सरकार के पास चलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भयंकर वर्षा और बाढ़ जैसे इस मुश्किल संकट में अप्रत्याशित तरीके से निपटने पर मुख्यमंत्री की तारीफ कर प्रदेश को आर्थिक मदद दिलाने की पैरवी करनी चाहिए । जबकि पिछली भाजपा सरकार में हेलीकॉप्टर का जितना दुरुपयोग पूर्व मुख्यमंत्री ने किया है उसकी जांच होनी चाहिए ताकि जयराम आम जनमानस को आपदा की इस घड़ी गुमराह न कर सके ।