मण्डी : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी के पड्डल मैदान में होने वाले रैली की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे। उदयपुर से जनसभा को संबोधित कर वापस मण्डी पहुँचे जयराम ठाकुर सीधे पड्डल मैदान पहुंचे और तैयारी में लगे लोगों से कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस मौक़े पर उनके साथ प्रदेश महासचिव बिहारी लाल शर्मा भी मौजूद रहे। रैली मैदान में ही पत्रकारों से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और देश भर के लोह उन्हें देखना चाहते हैं। इसलिए भारी से भारी संख्या में लोग पहुंचना चाहते हैं इसलिए लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात पार्टी खास ध्यान रख रही है। संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें एक जनसैलाब उमड़ेगा।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विजय संकल्प रैली की सफलता का अंदाज़ा कांग्रेस को पहले से ही हो गया है। इसलिए 28 को कांग्रेस द्वारा घोषित रैली की जगह भी अब बदले जाने की सूचना हमें मिल रही है क्योंकि कांग्रेस के लोगों को यह पता है कि उनकी रैली का भाजपा की रैली से कोई मुक़ाबला ही नहीं हो पाएगा इसलिए वह अपने रैली की जगह बदलना चाहते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से नरेन्द्र मोदी जी ने देश के साथ-साथ हिमाचल के विकास के काम किए है। हिमाचल के लोग फिर से मोदी की सरकार चाहते हैं। इसलिए वह भारी जनसमर्थ और जनमत देने को बेताब हैं।
नेता प्रतिपक्ष से मिले अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी
अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष से मुलाक़ात कर अपनी तैयारियों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके प्रधानमंत्री जी की रैली को सफल बनाने हेतु आगामी रूपरेखा भी बनाई। उन्होंने पार्टी के सभी साथियों से प्रधानमंत्री की विजय संकल्प रैली को सफल बनाने हेतु पूरी तन्मयता से जुट जाने का आग्रह किया।