शिमला 17 अप्रैल
श्री हनुमान जी मंदिर जाखू में लगे एस्कलेटर अष्टमी, नवमी और हनुमान जयंती पर केवल एक दिशा में ऊपर की ओर ही चलाये जाएँगे।
इस संबंध में उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने लिखित आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार 16 अप्रैल अष्टमी, 17 अप्रैल नवमी और 23 अप्रैल हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ होने की आशंका रहती है जिसके चलते मंदिर परिसर में लगे एस्कलेटर इन दिनों केवल ऊपर की ओर ही चलाये जाएँगे। ऊपर से नीचे की ओर आने के लिए भक्तों को पैदल मार्ग का उपयोग करना होगा।