आईजीएमसी में भर्ती सोलन जिला के नालागढ़ के तीन और डॉ.राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा में भर्ती गंगथ के एक जमाती ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। यह दूसरे टेस्ट में भी नेगेटिव आए हैं। इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी होगी। वहीं, टांडा में ही भर्ती ऊना के तीन जमाती ठीक होकर आज घर जा चुके हैं। इसके अलावा मेडिकल कालेज नेरचौक में दाखिल चंबा के चार जमातियों में से तीन की प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। प्रोटोकॉल के अनुसार अब दूसरा टेस्ट होगा। यह भी नेगेटिव आया तो इन्हें भी छुट्टी हो जाएगी।
अभी तक हिमाचल में 9 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसमें कांगड़ा के तीन, ऊना के तीन और सोलन के भी तीन लोग शामिल हैं। वर्तमान में हिमाचल में 18 एक्टिव मामले हैं। अब तक के कोरोना पॉजिटिव मामलों की बात करें तो 32 मामले सामने आए। इसमें 9 ठीक हो चुके हैं। चार हिमाचल के बाहर चले गए हैं। एक की मौत हुई है।
कांगड़ा में चार मामले थे। इसमें तीन ठीक हुए हैं। एक की मौत हुई है। सोलन में 9 मामलों में 3 ठीक हुए हैं। ऊना में 14 मामले हैं। इसमें तीन ठीक हो चुके हैं। सिरमौर में एक मामला है। चंबा में कोरोना पाजिटिव के चार मामले हैं। बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल स्पीति, मंडी और शिमला में अभी एक भी मामला नहीं है।