हमीरपुर, 07 मार्च
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 721 के तहत जेबीटी के पद पर योग्यता को लेकर 3236 उम्मीदवारों से दस्तावेज मांगे हैं। ये दस्तावेज, योग्यता की अनिवार्यता को लेकर हैं।
आयोग के मुताबिक पदों को लेकर 19 दिसंबर 2018 को विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। इसके आधार पर 12 मई 2019 को छंटनी परीक्षा का आयोजन किया गया था। उम्मीदवारों को 15 दिन के भीतर व्यक्तिगत या डाक से ये दस्तावेज आयोग को सौंपने होंगे। 22 मार्च 2022 के बाद इन दस्तावेजों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे के बाद ये नतीजा जारी किया गया है।
चयनित उम्मीदवारों को ओआरए, मैट्रिक प्रमाणपत्र, न्यूनतम योग्यता प्रमाणपत्र, जेबीटी डिप्लोमा व नवीनतम फोटो इत्यादि के दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे। पहली से पांचवी तक के टैट का प्रमाणपत्र भी देना होगा। आयोग ने अलग-अलग श्रेणियों के योग्य उम्मीदवारों के लिए दस्तावेजों की विस्तृत स्थिति भी स्पष्ट की हैै।