कुल्लू
कुल्लू जिला के अंतर्गत चौहकी गांव के पास एक जीप खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 4 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने वीर सिंह की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है। वीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और उसके अन्य साथी पौधे लगाने गए थे। इस दौरान जब वे वापस आ रहे थे तो चौहकी गांव के पास चालक हीरा लाल जीप को तेजी से दौड़ाने लगा।
इससे डर कर वीर सिंह और पवन गाड़ी से उतर गए जबकि मेहर सिंह, हुकम सिंह, चेत राम व मोहर सिंह गाड़ी में ही बैठे रहे। कुछ ही दूर जाकर जीप खाई में गिर गई। इस दौरान चालक ने जीप से छलांग लगा दी, जिससे उसे हल्की चोटें आईं, वहीं अन्यों को भी चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय चेत राम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि बड़ोगी सड़क काफी तंग है। इस सड़क पर तेजी से वाहन दौड़ाना खतरे से खाली नहीं है। मामले में पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है। एसपी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।