कुल्लू,4जनवरी
सड़क से जा रही एक महिला को जीप ने टक्कर मार दी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भुंतर के एसआर अस्पताल कलेहली में हुए हादसे के बारे में जोगदसी पुत्री उदय राम निवासी उडासू ने बताया कि सोमवार को वह मोती राम के साथ जीप में शाराबाई जा रही थी। चालक मोती राम ने पुनी देवी को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गई। घायल महिला को शोभू राम निवासी पनारसा ने इलाज के लिए भानू अस्पताल कलेहली पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उधर, मामले की पुष्टि एसपी गुरदेव शर्मा ने की है।