शिमला
महाधिवक्ता कार्यालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव हुए। अध्यक्ष पद पर जितेंद्र शर्मा को जीत मिली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी साथी को 25 मतों के अंतर से हराया। जितेंद्र शर्मा को 52 मत और उनके प्रतिद्वंदी साथी को 27 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर श्रीमती पूजा शर्मा को निर्विरोध चुना गया है।
महासंघ की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन भी सफलतापूर्वक से हुआ है। इसमें वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट श्री राजीव कल्याण, वाइस प्रेसिडेंट श्री इंद्र ठाकुर जॉइंट सेक्रेटरी श्री विक्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीन ठाकुर, प्रेस सचिव अमर भंडारी, संगठन सचिव श्री सुभाष ठाकुर मुख्या सलाहकार श्रीमति सुदेश कायथ सलाहकार श्री परमानन्द राजटा व श्रीमती अनीता राठौर कानूनी सलहाकार श्री राकेश चांदला महासंघ कोऑर्डिनेटर श्री अनिल जिंटा व श्री चेतन शर्मा व सदस्य के रूप में संजना चौहान, आकृति मेहता देवी सिंह, मोनिका, ज्योति चौहान, शिवानी शर्मा, नौलम शांडिल, चन्दर प्रभा, ममता शर्मा, अंजना मेहता। कान्ता देवी और महेंद्र बगना को नियुक्त किया गया नव निर्वाचित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने भविष्य में महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के करने लिए दृढ़ संकल्प लिया। महाधिवक्ता कार्यालय के नवनिर्वाचित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने महाधिवक्ता कार्यालय में चल रहे कई रिक्त पदों और नए पदों को सृजित करने को लेकर कहा कि इस सम्बन्ध में जल्द सरकार को अवगत करा कर इन पदों को शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा जिससे महाधिवक्ता कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से चल सके।