जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे चंबा के किहार सेक्टर में शुक्रवार तड़के जम्मू-कश्मीर पुलिस के हथियारबंद जवानों व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागने से समूचे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाते ही किहार पुलिस थाना के प्रभारी हरनाम सिंह की अगवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की एक लड़की को भगाकर यहां लाया गया था, उसकी बरामदगी को लेकर गुरुवार रात करीब 12 बजे जिला डोडा के 35 हथियारबंद पुरुष व महिला पुलिस कर्मचारियों ने लंगेरा चैक पोस्ट पर एंट्री करवाने के बाद चंबा जिला की सीमा में प्रवेश किया। शुक्रवार तड़के लड़की के परिजनों ने पुलिस और गांव के लोगों को साथ भांदल पंचायत के जलाड़ी गांव को चारों तरफ से घेर लिया और घरों की जबरन तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस कार्रवाई से मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ उनकी झड़प हो गई और इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं।
मामला बिगड़ता देख जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने ग्रामीणों पर आंसू गैस के गोले दाग दिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घरों में जबरन घुस रहे थे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो मारपीट आरंभ करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे। ग्रामीणों की शिकायत पर हिमाचल पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किहार में मेडिकल करवाने के साथ ही घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसडीपीओ सलूणी आईपीएस मयंक चौधरी ने कहा कि डोडा जिला से एक लड़की को यहां ले आने को लेकर उसके परिजनों ने वहां मामला दर्ज करवाया था। इसकी जांच प्रक्रिया के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस गुरुवार को हिमाचल की सीमा में प्रवेश किया। इसकी रपट लंगेरा चौकी में दर्ज है। उन्होंने इस बाबत किहार पुलिस थाना में सूचना दी थी, मगर स्थानीय पुलिस को साथ लिए बिना ही वे गांव में घुस गए और आंसू गैस के गोले दाग दिए। इसको लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।