शिमला, 11 जून
हिमाचल के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिला है। हिमाचल प्रदेश बेरोजगार चयन संघ शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के 503 पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं।
संगठन संघ के सचिव तुषार कुरील ने बताया कि सिविल सुरक्षा जवान के 55 पद, योग्यता 10वीं 12वीं। सुरक्षा सुपरवाइजर के 23 पद,योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं 1 वर्ष ड्राइविंग का अनुभव। उन्होंने बताया कि फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के 79 पदों की योग्यता एमबीए मार्केटिंग व एक वर्ष सेल अनुभव रखी गई है। बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 32 पद की योग्यता 12वीं में 50 प्रतिशत के अलावा स्नातकोत्तर की डिग्री तय की गई है। क्लर्क अकाउंट्स के 14 पद हैं।
स्टाफ नर्स के 18 पदों के लिए एएनएम जीएनएम, डिप्लोमा डिग्री 60℅ अंकों सहित होनी चाहिए, ये हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड यूनिवर्सिटी से होना चाहिए। इलेक्ट्रीशियन के 29 पद की योग्यता डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीशियन होगा, जो एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। फिटर के 37 पद हैं। मैकेनिकल के 16 पद हैं।
वेल्डर के 15 पद, टर्नर के 27 पद, कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोलर के 18 पद,डाटा एंट्री ऑपरेटर के 13 पद, चौकीदार के 19 पद, चपरासी के 28 पद, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के 16 पद, मेस हेल्पर के 18 पद, माली के 11 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 18 पद भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं। इन पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड, पीडीएफ (PDF) फाइल बनाकर संगठन संघ के व्हाट्सएप नंबर (89881-14000) पर निर्धारित तिथि 17 जून तक आवेदन भेज सकते हैं।
इसके लिए आयु सीमा 18 से लेकर 45 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक छूट का प्रावधान है। ये पद 2 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। पदों की छंटनी परीक्षा संघ द्वारा 29 जून को ऑनलाइन ही ली जाएगी।