मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के त्रामट गांव की अलीशा कटोच ने कजाकिस्तान में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक लाकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। अलीशा ने बताया कि अप्रैल में वह भारत के शीर्ष रैंक वाले अंतर्राष्ट्रीय पायलट विजय सोनी के सान्निध्य में क्रॉस कंट्री उड़ान प्रशिक्षण के लिए ऑरैंज लाइफ स्कूल में शामिल हुई और उनके मार्गदर्शन और समर्थन से यह सफलता पाई।
अलीशा का कहना है कि वह विजय सोनी के मार्गदर्शन में बहुत आगे तक जाना चाहती है। उसने कहा कि उसके पास उचित उपकरण नहीं हैं। ऑरैंज लाइफ स्कूल की मदद से उसने अपना किट पूरा किया और प्रतियोगिता में भाग लिया। बता दें कि अलीशा कटोच ने वर्ष 2019 में 16 साल की उम्र में पैराग्लाइडिंग शुरू की और मात्र 20 साल की उम्र में अप्रैल 2023 में वह बीड़ बिलिंग में आयोजित प्री-वर्ल्ड कप पैराग्लाइडिंग में सटीकता में अपना पहला पोडियम हासिल करने में सफल रही। उसके बाद सितम्बर 2023 में अलीशा ने कजाकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप में पोडियम जीता।
अलीशा कटोच ने अपनी 10वीं व जमा-2 की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़, जबकि स्नातक की डिग्री राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर से पूरी की है। अलीशा ने बताया कि वह बचपन से ही बीड़ लैंडिंग साइट के पास अपने नाना-नानी के पास रही है, जिसके चलते उसने पैराग्लाइडिंग को बहुत करीब से देखा है। अलीशा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग को उसने खुद से सीखा है। अलीशा ने इस मुकाम तक पहुंचने का सारा श्रेय अपने नाना अमर सिंह व नानी वनीता देवी को दिया है।