2अप्रैल, बिलासपुर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। 9 अप्रैल को उनका हिमाचल दौरा प्रस्तावित है। देश के चार राज्यों यूपी, मणिपुर, गोवा व उत्तराखंड में मिली प्रचंड जीत के बाद जेपी नड्डा पहली बार हिमाचल आएंगे। हिमाचल में इस साल विधानसभा चुनावों केा देखते हुए जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि जेपी नड्डा 9 अप्रैल को सोलन और शिमला में रोड शो करेंगे। जबकि 10 व 11 अप्रैल को वह अपने गृह जिला बिलासपुर सदर हलके के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा के इस दौरे से हिमाचल बीजेपी को संजीवनी मिलेगी।
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सदर हलके के गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। गृह जिला बिलासपुर में जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे। 10 अप्रैल को चांदपुर, लखनपुर, बंदला, बरमाणा व निचली भटेड़ इत्यादि क्षेत्रों का दौरा कर पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है। 11 अप्रैल को मैहरी काथला, कुठेड़ा, मोरसिंघी, तल्याणा, हरलोग, रोहिण व कंदरौर इत्यादि क्षेत्रों का दौरा करेंगेA बिलासपुर बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे की पुष्टि की है।