सुरेश शर्मा और विनोद रांटा मेले में मचाएंगें धमाल
शिमला 21 अक्तूबर । क्योंथल क्षेत्र का प्राचीन एवं प्रसिद्ध दशहरा मेला इस वर्ष पहली बार पुलिस ग्राउंड जुन्गा में मनाया जाएगा । जबकि बीेते कई दशकों से यह मेला जुन्गा के ऐतिहासिक स्कूल मैंदान में मनाया जाता रहा है । माननीय उच्च न्यायालय हिप्र द्वारा शिक्षण संस्थानों में सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन पर लगाई गई रोक के चलते इस बार स्थानीय प्रशासन को मेले का स्थान बदलना पड़ा है । जिसके लिए शनिवार को जुन्गा में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा ।
तहसीलदार जुुन्गा एवं मेला अधिकारी रविन्द्र सिसोदिया ने बताया कि जिला स्तरीय दशहरा मेला बीते वर्षों की भांति इस वर्ष पहली बार पुलिस मैदान में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । इस मेले को आकर्षक बनाने के लिए प्रदेश के जाने माने लोक कलाकार सुरेश शर्मा और विनोद रांटा को आंमत्रित किया गया है । इसकेे अलावा मेले में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।
उन्होने बताया कि परंपरा के अनुसार 24 अक्तूबर को दशहरा के पावन पर तत्कालीन क्योंथल रियासत के शासक द्वारा रावण, कुभंकर्ण और मेघनाद के पुलतों को जलाकर लंका दहन किया जाएगा । इसी प्रकार 25 अक्तूबर को दिन में महिलाओं की रस्साकस्सी सहित अन्य प्रतियोगिताएं रखी गई है जिसमें विभिन्न महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा भाग लिया जाएगा और रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार भाग लेगें । 26 अक्तूबर को विशाल दंगल होगा जिसमें उत्तरी भारत के नामी पहलवान भाग लेगें ।
उन्होने बताया कि मेले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए है । इसके अतिरिक्त मेला स्थल पर पानी, बिजली इत्यादि के प्रबंध के लिए समितियों का गठन किया गया है ।