कुश्ती में बड़ी माली पंजाब के जितेन्द्र ने और महिला कुश्ती में सोनिका ने मारी बाजी
शिमला 15 अक्तूबर । क्योंथल क्षेत्र का पारंपरिक एवं जिला स्तरीय दशहरा मेला बीते सांय जुन्गा में शांतिपूर्वक ढंग से संपन हो गया । इस तीन दिवसीय दशहरा मेले में लंका दहन, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टार नाईट, महिला रस्सा कस्सी कबडडी और कुश्ती प्रतियोगिता लोगों के मनोरंजन के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे । तहसीलदार जुन्गा एवं मेला अधिकारी नरायण सिंह वर्मा ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में बड़ी माली पंजाब के पहलवान जितेन्द्र ने फाईनल में मंडी के पहलवान मुकेश को पराजित कर जीती । इसी प्रकार छोटी माली बिलासपुर के शुभम ने मरयोग केे बीर सिंह को हरा कर जीती । महिला कुश्ती की माली बिलासपुर की सोनिका ने अभिलाषा को फाईनल में पराजित कर माली अपने नाम की । इसी प्रकार कबडडी प्रतियोगिता में वााईएससी कहलोग ने फाईनल में केकेसी जुन्गा को हराया ।
मेला अधिकारी ने बताया कि मेले में जुन्गा क्षेत्र के विभिन्न 12 स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया । जबकि रात्रि को स्टार नाईट प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी और फिल्मी गीत प्रस्तुत करके दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया । मेले में होम गार्ड के जवानों ने बैंड पर मधुर धुनों को बजाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया । जबकि एनडीआरएफ के जवानों ने लोगों को प्राकृतिक आपदा से निपटने बारे जागेरूक किया ।
समापन समारोह के अवसर पर पृथ्वी विक्रम सेन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कीे और बड़ी माली में 51 हजार, छोटी माली में 35 हजार और महिला कुश्ती में 31 हजार की नकद राशि प्रदान करके पुरस्कृत किया गया । कबडडी विजेता और उप विजेता टीमों को 31 हजार तथा महिला रस्सी कस्सी की विजेता भरांडी की टीम को 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र ठाकुर स्थानीय प्रघान बंसी लाल कश्यप, पंकज सेन, मदन मोहन, मोतीराम, सुरेन्द्र सेन सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
जुन्गा का पारंपरिक जिला स्तरीय दशहरा मेला धूमधाम से संपन
Leave a comment
Leave a comment