कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी ) यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा व प्रदेश सचिव दलजीत प्रीमटा ने संयुक्त बयान जारी कर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 28 मई को कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रौद्योगिकी भर्ती व पदोन्नति के नियमों की अधिसूचना जारी करने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय से वर्तमान में लगभग 4000 व भविष्य में हजारों कर्मचारियों को लाभ होगा, पदोन्नति के नियमों पर अभी तक संशय था साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी ) के प्रोबेशन के बाद वेतनमान से संबंधित इस अधिसूचना में कोई उल्लेख नहीं है और उन्हें सरकार से मांग किए प्रोबेशन के बाद 10300 + 3200 का वेतनमान दिया जाए और प्रदेश सरकार से मांग की उन्हें कनिष्ठ सहायक के पद पर 100% प्लेसमेंट दी जाए।
इस बयान में प्रदेश सचिव दलजीत सिंह प्रीमटा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों के फैसले लेने में कोई देरी नहीं कर रही है जिससे पता चलता है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति कितनी गंभीर है उन्होंने यह भी कहा उन्हें आशा है सरकार कर्मचारियों की अन्य मांगों को जल्द पूरा करेगी।