पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत काँगड़ा बैंक ज्वालामुखी के नजदीक एक स्कूटी नम्बर HP83-9202 स्कूटी चालक शुभम चौहान सुपुत्र निक्का राम निवासी हटली, डाकघर गुम्मर, त० ज्वालामुखी जोकि नादौन की ओर जा रहा था, कि सामने से पैदल जा रहे युवक अमित वर्मा पुत्र निक्का राम निवासी वार्ड नं०5, कृष्णा मार्केट ज्वालामुखी को टक्कर मार दी, जिसमें अमित वर्मा घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु तुरंत आरपीजीएमसी टाण्डा रैफर किया गया।
सूचना के अनुसार आरपीजीएमसी टाण्डा में घायल अमित वर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, वहीं स्कूटी चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-विनायक ठाकुर