सोलन, 09 जनवरी
सोलन जिला में लगातार हो रही बारिश ने जहाँ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं अब कोटी के समीप भूस्खलन होने से कालका-शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया। इसके चलते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप गई।
आम लोगों समेत बड़ी संख्या में पर्यटक वाहन हाईवे पर फंसे रहे। हाईवे पर शिमला और कालका की तरफ से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है।
वहीं दिन के समय भी टीटीआर के समीप भूस्खलन होने से जाम लगा रहा। सूचना मिलने के बाद एनएचएआई टीम मौके पर पहुंच गई है। मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है।