विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला रेल मार्ग के रोमांचक सफर का आनंद उठाने वाले सैलानियों के लिए रेलवे विभाग ने एक स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। इसमें कालका-शिमला अन रिजर्व मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 30 जून तक कालका-शिमला मार्ग पर दोड़ेगी और इसमें 7 कोच होंगे।
बता दें कि गर्मियों में भारी संख्या में सैलानी शिमला की और कूच करने के लिए कालका रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैलानी कालका-शिमला टॉय ट्रेन के सफर का आनंद उठाने के लिए यहां पहुंचकर टॉय ट्रेन से शिमला का रूख करते हैं। ऐसे में जब घुमावदार पहाड़ों के बीच से टॉय ट्रेन गुजरती है तो नजारा देखने लायक होता है।
रेलवे विभाग के मुताबिक ट्रेन संख्या 04543 कालका-शिमला अन रिजर्व मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। यह ट्रेन सैलानियों को लेकर कालका से एक बजकर पांच मिनट पर चलेगी और साढे़ 7 बजे शिमला पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04544 सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर शिमला से कालका के लिए रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर कालका पहुंचेगी।
ट्रेन चलाने की तैयारियां पूरीं
देश-विदेश से कालका रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले सैलानियों के लिए सात कोच वाली कालका-शिमला अन रिजर्व मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस ट्रेन का संचालन 10 अप्रैल से 30 जून तक होगा। -गोकुल सिंह, रेलवे स्टेशन अधीक्षक।