कुल्लू
मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत अपने तीन दिवसीय दौरे के चलते अब कुल्लू पहुंच गई है। तो वही जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान कंगना रनौत ने स्थानीय देवता का भी आशीर्वाद दिया और अपनी जीत के लिए भी कामना की। वही स्वागत कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सहित जिला कुल्लू भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यहां सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता कंगना के स्वागत के लिए खड़े हुए थे और कंगना रनौत के आने पर उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए उसका स्वागत किया।
महिलाएं भी यहां पर सैकड़ो की तादाद में एकत्र हुई और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ सेल्फी भी ली। कंगना रनौत अपने तीन दिवसीय दौरे के चलते कुल्लू आई है। ऐसे में आज दोपहर बाद मनाली की मनुरंग शाला में एक जनसभा को संबोधित किया जाएगा। शाम के समय कंगना रनौत अपने घर सिमसा में रहेगी और शुक्रवार को जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में भी भाजपा के कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल होंगी।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि शनिवार को कंगना रनौत बंजार विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी और यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है और कंगना रनौत के प्रचार के लिए भी अभी से कार्यकर्ता मैदान में जुट गए हैं।