कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी हाईकमान से किया आग्रह,कहा आजादी में शामिल रहे नेताओं का भी कर रही अपमान
कुल्लू
देश में चुनाव आते हैं और फिर खत्म हो जाते हैं। लेकिन जिस तरह की भाषा शैली अबकी बार लोकसभा चुनावों में भाजपा की कंगना रनौत के द्वारा की जा रही है। ऐसी पहले कभी नहीं की गई और कांग्रेस पार्टी भी भाजपा हाईकमान से आग्रह करती है कि वह इस बारे कंगना को निर्देश जारी करें। ढालपुर में पत्रकार को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेसराम आजाद ने बताया कि आए दिन कंगना रनौत के द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिसका नुकसान आने वाले समय में कंगना रनौत और भाजपा पार्टी को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत आज हर जगह कह रही है कि भारत साल 2014 के बाद आजाद हुआ। ऐसा कहकर वह आजादी की लड़ाई में शहीद हुए नेताओं व सैनिकों का अपमान कर रही है।कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह एक मजबूत प्रत्याशी है। क्योंकि दो बार वह विधायक चुने गए हैं और उन्हें जब भी जो जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें विक्रमादित्य सिंह ने बखूबी निभाया है। कंगना रनौत जिस तरह की भाषा शैली का प्रयोग कर रही है। वह लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रयोग में लाई जा रही है और इससे लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही है। ऐसे में भाजपा हाई कमान कंगना को इस बारे में निर्देश जारी करें। ताकि वे संयमित होकर लोगों के बीच अपनी बात कह सके।