कंगना रणौत पर्यटक नगरी मनाली में बंगला बनाने के बाद अब कैफे व रेस्तरां खोलने जा रही हैं। कंगना ने प्रीणी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर के पास जमीन तलाश ली है। कंगना ने मंगलवार को प्रीणी में जमीन का जायजा लिया और कैफे व रेस्तरां बनाने को लेकर स्थानीय वास्तुकार के साथ विस्तृत चर्चा की। कंगना के साथ उनकी टीम व बहन रंगोली भी साथ थीं। बताया जा रहा है कि जल्द ही कैफे का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले कंगना ने मनाली में घर बनाया है, जिसका नाम कार्तिकेय रखा है। मुंबई में बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़ने और सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से कंगना विवादों में हैं। कंगना बीते छह माह से लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना सुरक्षा कर्मियों के साथ सोमवार को मनाली पहुंची थीं। इसके बाद मंगलवार सुबह कंगना ने प्रीणी में जमीन देखी। कंगना ने ट्वीट कर सोशल मीडिया में यह जानकारी दी है कि उन्होंने जमीन लेने का निर्णय ले लिया है और जल्द ही फिल्मों के साथ-साथ वह खान-पान व्यवसाय करने जा रही हैं। कंगना ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह जल्द ही कैफे व रेस्तरां का निर्माण करेंगी। गौर हो कि कंगना रणौत ने पहले अपने सपनों का आशियाना मनाली में तैयार किया है। इसके अलावा उनकी बहन ने कुल्लू के साथ लगते शाड़ावाई में अपना आशियाना बनाया है। बचपन से ही कुल्लू-मनाली से खासा स्नेह रखने वाली कंगना रणौत हमेशा अपने साक्षात्कार में मनाली की जिक्र हमेशा किया करती थी। वहीं, आज कंगना जहां मनाली की वादियों में बस चुकी हैं।