कसुंपटी में कांग्रेस के अभेद्य किला को ध्वस्त करने के लिए भाजपा मंडल ने बूथ स्तर पर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इसी कड़ी में शनिवार को कसुंपटी भाजपा मंडल के दो ग्राम केंद्र पगोग और चैड़ी के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को टूड बूथ पर संपन हुआ । जिसमें दो ग्राम केंद्रों के करीब 50 पदाधिकारियों ने भाग लिया । कसुंपटी महिला मोर्चा की अघ्यक्षा सुलेखा कश्यप ने बताया कि शिविर में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने बारे भाजपा बूथ अघ्यक्षों व त्रिदेव पदाधिकारियों को मूत्रमंत्र दिए गए । बताया कि शिविर कें तीन सत्र में सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन और मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने बारे टिप्स दिए ।
सुलेखा कश्यप ने बताया कि कसुंपटी क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढ़ा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति लोगों का विश्वास काफी बढ़ रहा है और आने वाले विस चुनाव में कसुंपटी में कमल का फूल खिलेगा ।
उन्होने बताया कि कसुपंटी विस क्षेत्र में 108 मतदान केंद्रो पर भाजपा मंडल द्वारा 34 उप ग्राम केंद्र बनाए गए है । भाजपा मंडल द्वारा सभी ग्राम केंद्रों पर चरणबद्ध तरीके से शिविरों को आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर ग्राम केंद्रोे के पदाधिकारी चिंरजी लाल, उमेश, रीता, सावित्री आदि मौजूद रहे ।