कसुंपटी कांग्रेस मंडल ने शनिवार को गुम्मा खडड के जाबल पुल के समीप पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियों का वेदोक्त मंत्रों के साथ विसर्जन किया । इससे पहले गुम्मा खडड के तट पर सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । वीरभद्र अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल ने कहा कि वीरभद्र आधुनिक हिमाचल प्रदेश के निर्माता थे जिन्होने दलगत राजनीति से उपर उठकर प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान व समग्र विकास किया था। वीरभद्र के इस योगदान को कृतज्ञ प्रदेशवासी कभी नहीं भुला पाएंगे । इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के मंडल अध्यक्ष चमनलाल, उपाध्यक्ष बलदेव पुरी, पूर्व पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, बीडीसी मशोबरा के उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, महामंत्री राजेन्द्र शर्मा, हरीश शर्मा सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे ।










