हमीरपुर
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने करीब 926 प्रमोशन व प्लेसमेंट कर अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को नए साल में तौहफा दिया है। पिछले 5 सालों प्रमोशन लंबित पड़ी थी, जिसमें महाप्रबंधक स्तर से लेकर क्लास फोर तक के कर्मचारी शामिल थे।
आज इस सम्दर्भ में कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने हमीरुपर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि बैंक प्रबंधन द्वारा कांगडा बैंक के लगभग 926 कर्मियों की पदोन्नति एवं प्लेसमैंट की गई है जो कि काफी समय से लम्बि चली हुई थी। उन्होंने कहा कि पिछले बैंक प्रबंधन द्वारा कांगडा बैंक में मे न सालों से न तो भर्तियां की हैं और न ही बैंक द्वारा पदोन्नति की गई है, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा इस सम्दर्भ में संज्ञान लिया गया हैं और बैंक ने अपने कर्मियों को यह तोहफा दिया हैं।
पूर्व भाजपा सरकार ने अपने 5 साल में न कर्मचारियों की प्रमोशन कर पाई और न ही नई भर्तियां कर सकीं। बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद उनके ध्यान में मामला आया तो उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखा था। अब अगले सत्र मार्च माह से बैंक में नई भर्तियां भी की जाएंगी।
एनपीए के सम्दर्भ में उन्होंने कहा कि कांगडा बैंक का एनपीए 33 प्रतिशत से 28 प्रतिशत हो गया है और नोटबंदी और कोरोना काल में सभी बैंकों का एनपीए बढ़ा था। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा इस आपात काल में भी बेहतर सेवाएं दी गई हैं।