केलांग
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र केलांग द्वारा पराक्रम दिवस आयोजित किया गया.
केलांग में लायुल माउंट्रेनिंग स्की एसोसिएशन के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रधान नोरबू पांस, युवा मंडल अप्पर केलांग के प्रधान शरब ज़ंगपो, नेहरू युवा केन्द्र केलांग के उपनिदेशक राम सिंह ने सुभाष चन्द्र बोस को माल्यार्पण किया और दीप प्रजवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
उपनिदेशक राम सिंह ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द! दिल्ली चलो, जैस करिश्माई नारों से देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा प्रदान की.
उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं. जिनसे आज के दौर में उन की जीवनी, उनके विचार और उन का कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है. कार्यक्रम में लगभग 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया.