हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बटसेरी हादसे में क्षतिग्रस्त पुल की जगह बनाए गए नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। 25 जुलाई 2021 को सांगला- छितकुल मार्ग पर भारी भूस्खलन से हुए हादसे में नौ लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद बटसेरी गांव का संपर्क शेष दुनिया से कट गया था। पुल बनने से बटसेरी के बागवानों को सेब पेटियां मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पुल निर्माण में यात्रिंक उपमंडल भावानगर के कनिष्ठ अभियंता भीम सेन नेगी की अगुवाई में 11 सदस्यों की टीम बनाई गई थी।
मंगलवार को बटसेरी गांव के ईष्ट देवता बद्री नारायण और विष्णु नारायण की पूजा के बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। इस अवसर पर एसई लोक निर्माण विभाग रामपुर पासंग नेगी भी मौजूद रहे। प्रधान बटसेरी प्रदीप नेगी, उपप्रधान चंद्रिका नेगी और अन्य ग्रामीणों ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है। एसई लोक निर्माण विभाग रामपुर पासंग नेगी ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए पुल को बनाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।