नालागढ़ :
हिमाचल में विधानसभा चुनाव की आज नामांकरण वापस लेने की आखिरी तिथि है। के एल ठाकुर नालागढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। खेल ठाकुर के बेटे की माइंस में छापा मारा गया है, जिसमें दो वाहन जप्त हुए हैं।
के एल ठाकुर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उन पर नाम वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के लिए उनके बेटे के माइंस में छापा मारा गया है।
ठाकुर ने कहा कि भाजपा की बचकाना हरकत है और मैं चुनाव अवश्य लडूंगा। विधानसभा चुनाव में हार जाने के डर से भाजपा बोखला गई है। हमारी माइंस इल्लीगल नहीं है। भाजपा मुझे डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है, पर मैं अपना नाम वापस नहीं लूंगा।