सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विशेषकर अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा उन्हें नशे के विरुद्ध जागरुक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हमीरपुर जिला में विशेष अभियान आरंभ किया है। इस अभियान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोकगीतों, लोकनृत्य और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम लोगों को जागरुक कर रहे हंै।
अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले में 8 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला मंच के कलाकारों ने मंगलवार को हमीरपुर उपमंडल के गांव नाड़सीं और दड़ूही में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा नशे का विरोध करने तथा कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया। नाड़सीं में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत प्रधान सुनील कुमार, उपप्रधान मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार और दड़ूही में पंचायत उपप्रधान दलजीत सिंह, वार्ड सदस्य शशि देवी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह स्वास्तिक आर्ट एंड कल्चर सेंटर के लोक कलाकारों ने बड़सर उपमंडल के गांव चौकी और धबीरी में कार्यक्रम पेश किए। चौकी में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान अनुराधा, पूर्व प्रधान कौशल्या देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी, तृष्णा देवी, कश्मीर सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे।
साहिल म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने गांव कश्मीर और ग्राम पंचायत पन्याली के गांव जियाणा में लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत कश्मीर के प्रधान सुरजीत कुमार, उपप्रधान देशराज, वार्ड सदस्य संतोष कुमारी, सपना, सतीश कुमार, अश्वनी कुमार, ग्राम पंचायत पन्याली की प्रधान बीना देवी, उपप्रधान हुस्न कुमार, वार्ड सदस्य अमरो देवी और अन्य लोग उपस्थित रहे।
उधर, भोरंज उपमंडल के गांव कंज्याण और लपोदू में सरस्वती कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।
गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Leave a comment
Leave a comment