कुल्लू, CNI
बौद्ध धर्म गुरु कुंगा रिनपोछे इन दिनों लाहौल घाटी के प्रवास पर हैl वो अपने बौद्ध मठ लामा गोतसंग गोमपा गवाजांग में है l यंग द्रुकपा ऐसोसिएशन वाई डी ऐ गरशा के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि दो दिवसीय पवित्र आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाहुल स्पीति, पांगी, कुल्लू, किन्नौर, लद्दाख वा अन्य जगहों से लोग पहुंचेंगे जिसमें 9 सितंबर को आम जनता के लिए बिलिंग में धर्म गुरु कुंगा रिनपोछे द्वारा छेवांग कोनचोक छोदुई पूजा प्रवचन अभिषेक रखा गया है l इस पूजा में घाटी के विभिन्न बौद्ध मठों से लामा-चौमो शामिल होंगेl
उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को संघ की वार्षिक पवित्र ड्रिलबु री कोरा परिक्रमा धर्म गुरु कुंगा रिनपोछे के अध्यक्षता में होगीl यंग द्रुकपा एसोसिएशन गरशा हर वर्ष पवित्र ड्रिलबु री कोरा परिक्रमा ईको पद यात्रा का आयोजन करती आ रही है। अपने धर्मगुरु 12वे ग्यालवांग द्रुकपा के पदचिन्हों पर चलते हुए पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सभी जीव जंतु की सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना भी करना है l वाई डी ऐ की हिमालयन बौद्ध पवित्र स्थल में ये 10 वी ईको पद यात्रा है l बौद्ध अपने जीवन में इस पवित्र परिक्रमा करने में काफी उत्सुक रहते हैं।यंग द्रुकपा एसोसिएशन गरशा के प्रेस सचिव कुंगा बोध ने बताया कि हर वर्ष यह ड्रिलबु री कोरा परिक्रमा ईको पद यात्रा का आयोजन किया जाता है।
जिसमें घाटी के सभी समेत विभिन्न जगहों से लोग शामिल होंगे l9 को बिलिंग में सुबह पूजा होगी दिन को भंडारा 10 को ड्रिलबु री कोरा परिक्रमा सुबह सवेरे कारदंग बौद्ध मठ से आयोजित की जाएगी, जिसे कई घंटों की पैदल यात्रा कर पूरा किया जाता है।उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारी कर ली है। सभी लोगों को इस दो दिवसीय पवित्र यात्रा
में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की सूचना के लिए यंग द्रुकपा एसोसिएशन गरशा से संपर्क कर सकते हैं।