कुल्लू, 25जनवरी
चंडीगढ़ -मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में वॉल्वो बस और वैन की टक्कर होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती रात पेट्रोल पंप बबेली के पास हुआ। जिसमें वैन चालक को घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान वैन चालक (25) गोविंद राम पुत्र मोहन लाल निवासी गदेड़ डाकघर बबेली के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।