पुलिस ने दो किलो चरस के साथ 50 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। एसआईयू की टीम ने पतलीकूहल क्षेत्र में नाकाबंदी की थी। इसी दौरान महिला से पौने दो किलो चरस की खेप बरामद की। इधर, बंजार में तीन युवकों से 446 ग्राम चरस भी पकड़ी गई है। पहले मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम को एक गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगा रखा था।
इस दौरान महिला को पूछताछ के लिए रोका गया। तलाशी करने पर उसके कब्जे से एक किलो 989 ग्राम चरस बरामद हुई। 50 वर्षीय महिला मनाली की रहने वाली है। इधर, बंजार पुलिस ने नेशनल हाईवे 305 पर छेत के पास लगाए नाके के दौरान गाड़ी में सवार तीन युवकों से 446 ग्राम चरस पकड़ी है।
तीनों सिरमौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। बुधवार को सभी कोर्ट में पेश किए गए। जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।