कुल्लू
कुल्लू-निरमंड के कुशवा में बादल फटने की घटना से लोग परेशान। बादल फटने से कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। चरण दास, सुरजीत और राजीव के घरों पर लगातार खतरा बना हुआ है। लोगों ने सरकार और समाज से राहत की मांग की है। जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।









