कुल्लू
ज़िला कुल्लू के बड़ा भुईँन व मनिकरण सड़क मार्ग के सियूण्ड के पास दो अलग अलग मामलों में 2 किलो 408 ग्राम चरस बरामद की है । इसमें पुलिस ने लगवैली के ज्ञान चंद से 1.302 किलो और दूसरे मामले में पंजाब के होशियारपुर निवासी संदीप कुमार से 1.106 किलो चरस बरामद की है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है । एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है , जल्द दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।