केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुल्लू दौरे के दौरान आपस में उलझे पुलिस अफसरों पर जांच से पहले ही गाज गिर गई है।
राज्य सरकार ने एसपी कुल्लू गौरव सिंह और एएसपी सीएम सिक्योरिटी बृजेश सूद को वर्तमान पदों से हटा दिया है। पांचवी रिजर्व बटालियन बस्सी के कमांडेंट गुरुदेव शर्मा अब एसपी कुल्लू होंगे। उनकी जगह पांचवी बटालियन का कार्यभार फर्स्ट रिजर्व बटालियन बनगढ़ की कमांडेंट आकृति को दिया गया है।
दूसरी ओर सीएम सिक्योरिटी देख रहे एएसपी बृजेश सूद को भी उनके पद से हटा दिया गया है। इनकी जगह तीसरी रिजर्व बटालियन पण्डोह के एएसपी पुनीत रघु अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले कुल्लू में हुए थप्पड़ और लात-घूंसे कांड के बाद एसपी कुल्लू गौरव सिंह एएसपी बृजेश सूद और पीएसओ बलवंत सिंह को सरकार ने कंपलसरी लीव पर भेजा था।
डीआईजी मधुसूदन इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और उन्हें 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। यह रिपोर्ट आने के बाद कुछ और कार्रवाई इन सब अधिकारियों पर हो सकती है।