हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में वैष्णो माता मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के मुताबिक, मंडी नंबर की कार से चालक नियन्त्रण खो बैठा और कार सड़क से विपरित दिशा में जाकर पैराफिट से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, चारों सवारों को हादसे में चोटें आई है। हादसे में चालक के साथ वाली सीट पर बैठे 37 वर्षीय श्याम लाल पुत्र, गांव सौआणी, रायसन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा तेजगति और चालक की लापरवाही से से हुआ है।
घटना में 36 वर्षीय चालक निवासी वंगला स्ट्रीट मंडी, 37 वर्षीय सन्तोष कुमार, काईस, कुल्लू और 31 वर्षीय संजु घायल हैं. एक गंभीर घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे लेकर आईपीसी की धारा 279,337,304 A के तहत मामला दर्ज किया है।