शिमला के कुमारसेन के ओढ़ी क्षेत्र के नरटी गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आकर झुलसी महिला की उपचार के दौरान आइजीएमसी में मृत्यु हो गई है। नाजुक हालत में 22 वर्षीय अमृता पत्नी कर्ण बहादुर को पिछले कल कुमारसेन अस्पताल से आइजीएमसी रैफर किया गया था। देर रात उसने दम तोड़ दिया। अमृता का 4 वर्षीय बेटा भी बिजली से झुलस गया था। वह कुमारसेन अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बता दें कि कुमारसेन में रविवार सुबह आकाशीय बिजली ने कहर बरसाते हुए एक मकान को निशाना बनाया। मकान में नेपाली मूल के पांच लोग रह रहे थे।
मां-बेटे सहित चार लोग प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने इन्हें कुमारसेन अस्पताल पहुंचाया। इनमें 22 वर्षीय अमृता पत्नी कर्ण बहादुर, 4 वर्षीय अभिषेक पुत्र कर्ण बहादुर, 10 वर्षीय चेतन बहादुर पुत्र शांत बहादुर और 14 वर्षीय गंगू बहादुर पुत्र शांत बहादुर शामिल हैं। अमृता और गंगू बहादुर को आईजीएमसी रैफर किया गया था। रामपुर के डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि अमृता की उपचार के दौरान आइजीएमसी में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।