पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक कार चालक द्वारा महिला को जख्मी करने का मामला दर्ज हुआ है। मामला वीरवार का है जब एक महिला अपने पति के साथ सड़क मार्ग से पैदल कुनिहार बाजार की तरफ जा रही थी। शिकायतकर्ता सरला निवासी गांव उच्चा गांव डा0 कुनिहार ने बताया कि वह दिन के समय अपने पति रवीश कुमार के साथ शिमला रोड़ नजदीक डम्प सड़क के बायीं और से जा रही थी तो पिछे कुनिहार की और एक गाड़ी (कार) आई जिसने उसे टक्कर मार दी जिससे इसे टाँग बाजू, पाँव आदी में चोटे लगी है।
पति रविश कुमार के अनुसार गाड़ी का नम्बर HP 03 C 7224 है और गाड़ी चालक वहाँ रुकने के बजाए अपनी गाड़ी को लेकर वहा से भाग गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।










