हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया है । इस दौरान प्रदेश भर में टीकाकरण हेतु सभी युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इसी कड़ी में सिविल हॉस्पिटल कुनिहार में सोमवार को करीब 94 युवाओ को कोविड वेक्सिनेशन टिका लगाया गया। गौरतलब है प्रदेश सरकार द्वारा 17 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए वेक्सिनेशन का शुभारंभ किया गया है। जिसके लिए वेक्सिनेशन के लिए प्रदेश की पोर्टल साइट पर रेजिस्ट्रेधन की गई थी। कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में इस अभियान में पंजीकृत युवाओ सहित अन्य लोगो को भी कोविड वेक्सिनेशन का पहला टिका लगाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस माह में पंजीकृत पहले टीकाकरण दिवस पर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के करीब 94 लोगो को कोविड वेक्सिनेशन टिका लगाया गया।